Saturday, March 23, 2019

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 में लगने वाला है स्टार्स का मेला, देंगे एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस



आखिरकार वो वक्त आ ही गया जिसका सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. बस अब जल्द ही फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन होने वाला है. ये आयोजन मुंबई में ही होगा. इस अवॉर्ड शो में कई स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधने वाले हैं. जिसके लिए स्टार्स अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं.

रणवीर और विक्की देंगे परफॉर्मेंस :

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 की शाम को रंगीन बनाने के लिए शाहरुख खान अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने की कोशिश करेंगे तो वहीं, रणवीर सिंह और विक्की कौशल भी अपनी परफॉर्मेंस से सबको मदहोश करने स्टेज पर उतरेंगे. इस शाम के शुरू होने से पहले कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें सितारों की तैयारियों की झलक आपको देखने को मिलेगी. रणवीर सिंह, विक्की कौशल, शाहरुख खान और कृति सैनन ने इसकी झलकियां अपने सोसल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर की हैं.
 शाहरुख खान और कृति सैनन ने इसकी झलकियां अपने सोसल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर की हैं.

अपना रैपर स्किल दिखाएंगी रणवीर

आपको बता दें कि, इस शाम में रणवीर सिंह ‘अपना टाइम आएगा’ के साथ रैपिंग स्किल्स लोगों को दिखाएंगे. वहीं, विक्की कौशल और रणवीर सिंह की जुगलबंदी भी आपको स्टेज पर देखने को मिलने वाली है. इसके लिए तो हम बेहद उत्साहित हैं और जाहिर है आप भी इसके लिए उतने ही उत्साहित होंगे.

from Latest News#Entertainment#Filmi Masala99

0 comments: