इस दौरान दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. नजारा तब और खूबसूरत हो गया जब दोनों ने सबके सामने ही एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. और इससे भी बड़ी बात तब हो गई जब रणबीर अपनी प्रेजेंट गर्लफ्रेंड आलिया और एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका के साथ बैठे हुए नजर आए. एक साथ बैठे नजर आए तीनों फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे के पास बैठे हुए थे. इसी दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वहां आ गए. चारों जब मिले तो उन्हें एक-दूसरे को बड़े ही सहज अंदाज में मुस्कुराते हुए ग्रीट किया. इस दौरान रणवीर सिंह जहां रणबीर कपूर को गले लगाते दिखे तो दीपिका ने भी बड़े ही प्यार से आलिया को गले लगाया. इसके बाद रणवीर पीछे की लाइन में बौठे लोगों से मिलने चले गए. वहीं, दीपिका, आलिया और रणबीर के पास ही बैठ गईं.
रणबीर के पास ही बैठ गईं.
रणबीर नहीं हुए अनकंफर्टेबल
अपनी एक्स और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड के साथ इस हालत में होकर भी रणबीर कपूर बिल्कुल भी अनकंफर्टेबल नहीं हुए. दीपिका औररणबीर आज भी अच्छे दोस्त हैं. शायद यही वजह है कि दोनों किसी भी तरह से अनकंफर्टेबल नजर नहीं आए.
from Latest News #Entertainment #Filmi Masala
0 comments: