Wednesday, March 27, 2019

इस कारण से दीपिका के साथ काम नहीं कर पा रहे सलमान, एक्टर ने बताई ऐसी बात जानकर रह जाएंगे हैरान

बॅालीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार Salman Khan ने लगभग इंडस्ट्री की सभी मशहूर हसीनाओं के साथ काम किया है। जल्द ही वह एक्ट्रेस Alia Bhattके साथ भी Bhansali की फिल्म में काम करने वाले हैं। लेकिन इस लिस्ट में बॅालीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा Deepika Padukone का नाम हमेशा मिसिंग रहता है।

 

salman khan said on No Film With Deepika Padukone

सलमान ने आजतक दीपिका पादुकोण के साथ काम नहीं किया। हाल में एक बार फिर जब सलमान खान से पूछा गया की वह दीपिका के साथ कब काम करेंगे। इसपर भाईजान ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं भी यही सोचता हूं की आखिर मैं कब दीपिका के साथ काम करुंगा।'

 

salman khan-Deepika Padukone

सलमान खान ने आगे कहा, 'कोई भी मुझे उसके साथ कास्ट करने के लिए आगे नहीं आया है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि दीपिका बड़ी स्टार हैं, इसलिए जरूरी है कि मेरे साथ फिल्म में काम करने के लिए कहानी भी बेहतर हो। फिलहाल उनके लायक ऐसा कुछ नहीं।'

 

salman khan-Deepika Padukone-videos

इसके अलावा आपको बता दें सलमान के साथ फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ हैं, वहीं 'दबंग 3' में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा हैं। आने वाली फिल्म 'किक' के अगले भाग में उनके अपोजिट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस काम करेंगी। ऐसे में दीपिका का नंबर कब आता है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FwIZZ8

0 comments: