Sunday, March 24, 2019

Expensive: प्रियंका चोपड़ा ने पहनी इस ऑउटफिट की कीमत जानकर आपकी नींदें उड़ जांएगी, पढ़ें



बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रियंका इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को भी लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क में अपने ससुराल में स्पॉट किया गया. जहां प्रियंका बहुत ही खूबसूरत ऑउटफिट में नजर आईं प्रियंका ने इस दौरान बेज कलर का टॉप एंड ट्राउजर पहना था. इसके साथ उन्होंने ब्लू कलर का सिल्क ओवर कोट कैरी किया था. देखिए एक्ट्रेस का ये खास ऑउटफिट.


 प्रियंका चोपड़ा की इस ऑउटफिट कीमत आपके होश उड़ा सकती है. जी हां आपको बता दें, प्रियंका का ये आउटफिट सैल्वाटोर फैरागामो ब्रांड का है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने देसी एल्डो ब्रांड के शूज पहने थे जो उनपर जंच रहे थे. एक्ट्रेस की इस ड्रेस की कीमत 860 डॉलर थी भारतीय मुद्रा में 59 हजार रुपए का महज टॉप पहन रखा था. ड्रेस के ऊपर कैरी किए प्रियंका के कोट की कीमत 3600 डॉलर यानी 2 लाख 47 हजार है. इस तरह देखा जाए तो प्र‍ियंका के पूरे आउट की कीमत 4 लाख से ज्यादा है जो वाकई में कमाल है.  प्रियंका चोपड़ा की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द ‘द स्काई इज पिंक’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी नजर आएंगे. 

Entertainment#Film Masala99

0 comments: