Saturday, March 30, 2019

पीएम मोदी के 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' को लता मंगेशकर ने दी आवाज, वायरल हो रहा VIDEO

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषण में कही गई एक कविता 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' को गीत के रूप में रिकॉर्ड किया है। इस गीत की शुरुआत में लता मंगेशकर कहती हैं, 'नमस्कार! कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी का भाषण सुन रही थी। उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियां कही थीं, जो मुझे हर भारतीय की मन की बात लगी। वो पंक्तियां मेरे मन को भी छू गई। उसे मैंने गीत के रूप में रिकॉर्ड किया है और आज उसे हमारे देश के वीर जवानों को और देश की जनता को समर्पित करती हूं'।

lata-mangeshkar-sung-modi-poem-saugandh-mujhe-is-mitti-ki

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लता मंगेशकर के इस गीत को शेयर किया है। उन्होंने इस गीत के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है'।

 

lata-mangeshkar-sung-modi-poem-saugandh-mujhe-is-mitti-ki

28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर का नाम 'हेमा' था। बाद में उनको लता नाम दिया गया। वे पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। लता के पिता दीनानाथ मंगेशकर रंगमंच कलाकर और शास्त्रीय संगीतकार थे। वे लता को एक शास्त्रीय गायक बनाना चाहते थे। लेकिन 1942 में पिता के अचानक निधन के बाद घर में बड़ी बहन लता पर छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी आ गई। इसक चलते उन्होंने भी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाना शुरू कर दीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2V4dI6d

0 comments: