Monday, April 1, 2019

'बाहुबली' के बाद एक और बड़े प्रोजेक्ट की फिल्म बना रहे राजामौली, ऐसी दमदार होगी स्टारकास्ट

साउथ इंडियन फिल्मों के जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' 400 करोड़ के बजट में बनाई जाएगी। 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक एसएस राजामौली इन दिनों 'आरआरआर' बना रहे हैं। इसे तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 400 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है। यह फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को पर्दे पर दिखाएगी।

 

alia bhatt

राजामौली का मानना है कि स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भारतीय फिल्मों ने आज तक उनके जीवन का संघर्ष दिखाया है जबकि वे दासता के खिलाफ लड़े। एक नई दिशा के साथ राजामौली अपनी इस फिल्म में विद्रोह और संघर्ष के दौर के खिलाफ जाकर नायकों को एक अलग तरीके से पेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं पूरे कैनवास को एक नए ब्रश के साथ पूरी तरह से चित्रित करना चाहता हूं, ताकि मैं जो ब्रह्मांड बनाऊं, उसमें वीरता, ऊर्जा और धैर्य हो।'

alia bhatt

जूनियर एनटीआर और राम चरण की प्रमुख भूमिकाओं के साथ'आरआरआर' में राम चरण और आलिया भट्ट की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। अजय देवगन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 30 जुलाई, 2020 को एक साथ 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TL9EXk

0 comments: